Silai Machine Scheme: केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है इसके तहत वर्तमान में आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद महिलाओं के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए मुक्त में सिलाई मशीन या उसके लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ताकि महिलाएं अपने स्वयं का रोजगार प्रारंभ करके आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकती हैं।
इस योजना का लाभ प्रत्येक राज्य सरकार के द्वारा अलग-अलग तरीके से दिया जा रहा है जिसके तहत कुछ राज्यों द्वारा मुक्त में सिलाई मशीन दी जा रही है तो कुछ राज्यों सरकारों द्वारा ₹15000 की राशि दी जा रही है जिससे महिलाएं अपने मनपसंद की सिलाई मशीन खरीद कर घर बैठे अपने परिवार के साथ अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं।
योजना का उद्देश्य
फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के लिए आकर्षित करना है ताकि महिलाएं घर बैठे अपना व्यवसाय कर सकती हैं और रोजगार प्रदान करने के लिए अवसर मिलेंगे इसके तहत महिलाओं की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी जिससे उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान भी प्राप्त होगा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत अलग-अलग हिस्सा लिया गया है जिसके लिए अलग-अलग राज्य सरकारों के अनुसार अलग-अलग मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं।
आवश्यक पात्रता
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला आवेदक भारतीय नागरिक होनी अनिवार्य है एवं उनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई वार्षिक आय के मध्य होना चाहिए इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद परिवार की महिलाओं को घर से रोजगार प्राप्त करने एवं व्यवसाय शुरू करने के लिए समर्थ बनाना है इसमें सरकार द्वारा सिलाई मशीन प्रदान करके नई योजनाएं भी चलाई जा रही है जिसके माध्यम से घर बैठे सिलाई का कार्य भी दिया जा रहा है एवं सिलाई कार्य सीखने के लिए एक प्रशिक्षण भी निर्धारित किया गया है जिसको महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं।
इसका लाभ प्राप्त करने के लिए महिला के पास आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिसमें उपलब्ध संपूर्ण जानकारी को सही एवं सटीक रूप से आवेदन में दर्द करनी है आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी कार्यालय में जाकर भर सकते हैं।